लालू यादव मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना : राजलक्ष्मी
दिल्ली के एम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर फिक्रमंद उनकी सबसे छोटी पुत्री राजलक्ष्मी ने पिता को संबल देने के लिये ट्वीट किया

इटावा। दिल्ली के एम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर फिक्रमंद उनकी सबसे छोटी पुत्री राजलक्ष्मी ने पिता को संबल देने के लिये ट्वीट किया “ लालू यादव मत घबराना, तेरे पीछे सारा जमाना। ”
लालू यादव मत घबराना तेरे पीछे सारा ज़माना ❤️ #Release_Lalu_Yadav pic.twitter.com/fM7o7jG2mT
— Raj Lakshmi Yadav (@Rajlakshmiyadav) January 23, 2021
देश के कद्दावर नेताओं की फेहरिस्त में शुमार लालू यादव के समर्थक उनके जीवन बचाने की दुआए करने मे जुटे हुए वही उनकी सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी भी अपने पिता को संबल देने के लिए टिवटर पर उत्साहवर्धन कर रही है ।
राजलक्ष्मी ने टिवटर एकाउंट पर अपने पिता और माता की एक पुरानी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि लालू यादव मत घबराना तेरे पीछे सारा जमाना। इसके साथ ही राजलक्ष्मी ने लिखा है कि ‘लांग लाइफ लालू’।
लालू यादव की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप सिंह यादव से हुई है । फिलहाल तेजप्रताप सिंह यादव और राजलक्ष्मी दोनो सैफई मे ही है जब लालू परिवार के अधिकाधिक सदस्य दिल्ली पहुंच गये है ।
परिवारिक सूत्रो की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार लालू यादव की हालत को लेकर दामाद तेजप्रताप सिंह और बेटी राजलक्ष्मी परिवार के अन्य सदस्यो से संपर्क मे रह कर लगातार स्वास्थ्य जानकारियाॅ ले रही है।


