एम्स में भर्ती लालू यादव की सेहत खराब, आज जारी हो सकता है हेल्थ बुलेटिन
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तबीयत काफी खराब हो गई है।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की तबीयत काफी खराब हो गई है। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव को कल देर रात दिल्ली में एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। आननफानन में लालू यादव को दिल्ली लाया गया है। बताया जा रहा है कि लालू यादव की किडनी काफी खराब स्थिति में है और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। एम्स के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है जो उनका इलाज कर रही है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार रात रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली एयर एंबुलेंस से लाया गया है।
लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उनके फेफड़े में पानी भरने की भी बात सामने आ रही है। रिम्स के डॉक्टरों ने लालू यादव को निमोनिया होने की पुष्टि भी की है। किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही। लालू याव के जानने वालों का जमावड़ा कल से लेकर आज तक अस्पताल में लगा हुआ है। अब उनका इलाज एम्स अस्पताल में हो रहा है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
गौरतलब है कि लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली एम्स में लाया गया था। 28 मार्च 2018 को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था जबकि 30 अप्रैल 2018 को उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर रांची भेजा गया था। पिछली बार लालू प्रसाद यादव का एम्स में 34 दिनो तक चला था।
बता दें कि लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनके परिवार से लेकर राजनीति के बड़े बड़े दिग्गज भी है। ट्विटर पर उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं। इसके साथ ही लालू यादव को जमानत देने की मांग की जा रही है। जी हां चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव को अभी तक जमानत नहीं मिली है। फिलहाल वह एम्स में भर्ती हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज रविवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर एम्स हेल्थ बुलेटिन जारी कर सकता है।


