लालू ने खुद को बताया 'तपता सोना'
चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद झारखंड की एक जेल में बंद राजद लालू प्रसाद ने शनिवार को ट्वीट करते हुए खुद को 'सोना' बताया

पटना। चारा घोटाले के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद झारखंड की एक जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को ट्वीट करते हुए खुद को 'सोना' बताया।
जेल जाने के बाद शनिवार को किए गए अपने दूसरे ट्वीट में लालू ने इशारों ही इशारों में अपने समर्थकों को दिए संदेश में जेल से निकलने पर मजबूत होने का दावा करते हुए लिखा, "सोने को तपाया जाता है, तो उसका क्या होता है?"
सोने को तपाया जाता है तो उसका क्या होता है?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 30, 2017
लालू ने यह जताने की कोशिश की है कि सोना जिस तरह आग में तपकर और खरा होता है, उसी तरह वह भी जेल से बाहर निकलने पर और मजबूत होंगे।
लालू फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। उन्होंने जेल जाने के बाद अपने पहले ट्वीट में लिखा था, "प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे। समय-समय पर मुलाकातियों के मार्फत कार्यालय को संदेश पहुंचेगा, जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।"


