नीतीश के प्रति लालू का बयान शर्मनाक : त्यागी
जनता दल (यू) के महासचिव के सी त्यागी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव का श्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिया गया बयान शर्मनाक है और उनकी बौखालाहट को दर्शाता है

नयी दिल्ली। जनता दल (यू) के महासचिव के सी त्यागी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव का श्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिया गया बयान शर्मनाक है और उनकी बौखालाहट को दर्शाता है ।
श्री कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद श्री यादव द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री त्यागी ने कहा कि जद यू अध्यक्ष ने श्री लालू प्रसाद यादव और श्री तेजस्वी यादव के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा ।
लकिन श्री लालू प्रसाद यादव ने श्री कुमार को ‘ हत्यारा ’ बताया क्या उन्हें उनके मुख्यमंत्री बनते समय इसकी जानकारी नहीं थी ।
उन्होंने कहा कि श्री कुमार पर हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज होने के जो कागजात श्री यादव आज दिखा रहे हैं वह श्री कुमार के मुख्यमंत्री बनने के दौरान उन्हें क्यों नहीं दिखे थे ।
श्री यादव का यह बयान बौखलाहट में है ।
उन्होंने कहा कि श्री यादव ने श्री कुमार पर जिस तरह के आरोप लगाये हैं उसके बाद वह और उनकी पार्टी हमारे लिए अब छूने के योग्य भी नहीं है ।
राजद के साथ अब कोई बातचीत या रिश्ता नहीं हो सकता ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मदद के लिए श्री यादव जिम्मेवार हैं ।
श्री त्यागी ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि जद यू 20 माह तक एक ऐसे संगठन के साथ रहा जिसे श्री कुमार ने 22 विधायकों से 80 तक पहुंचाया ।
उल्लेखनीय है कि श्री यादव ने आज आरोप लगाया कि हत्या के मामले में श्री कुमार का नाम है और एक निचली अदालत ने उस पर संज्ञान लिया है ।
उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने चुनाव हलफनामे में इस मामले का जिक्र भी किया है ।


