लालू की सज़ा पर शाम 4 बजे आएगा फैसला
चारा घोटाले के एक मामले में राजद अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत अन्य अभियुक्तों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत आज शाम चार बजे सजा सुनाएगी।

रांची। चारा घोटाले के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत अन्य अभियुक्तों को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत आज शाम चार बजे सजा सुनाएगी।
विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में देवघर कोषागार से अवैध निकासी के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार दिये गये यादव समेत 16 अभियुक्तों में से शेष छह अभियुक्त आपूर्तिकर्ता सुनील कुमार सिन्हा, सुशील कुमार, सुनील गांधी, संजय कुमार अग्रवाल, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद और पूर्व अधिकारी सुबीर भट्टाचार्य की सजा के बिंदुओं पर आज सुनवाई पूरी कर ली गई। इससे पूर्व लगातार दो दिन गुरूवार और शुक्रवार को अल्फाबेटिकली आधार पर यादव समेत 10 अन्य अभियुक्तों की सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी की गई थी।
सीबीआई के अधिवक्ता राकेश प्रसाद ने आज सुनवाई के दौरान अभियुक्तों की ओर से जेल में सुविधाओं के अभाव के संबंध में दायर याचिका पर कहा कि सभी अभियुक्त स्वस्थ हैं और वे अपने सभी आवश्यक काम भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेल में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध हैं।


