Top
Begin typing your search above and press return to search.

लालू के लाल का मोदी पर करारा वार, जनता जाग चुकी है अब आप सोईए

राष्ट्रीय जनता दल की पटना में “देश बचाओ भाजपा भगाओ” रैली तो संपन्न हो गई लेकिन सोशल मीडिया पर लालू के लाल तेजस्वी यादव और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है

लालू के लाल का मोदी पर करारा वार, जनता जाग चुकी है अब आप सोईए
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल की पटना में “देश बचाओ भाजपा भगाओ” रैली तो संपन्न हो गई लेकिन सोशल मीडिया पर लालू के लाल तेजस्वी यादव और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। जहां भाजपा ने दावा किया कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद की रैली ‘फ्लाप’ रही, तो लालू के अंदाज़ में ही तेजस्वी ने जवाब दिया “अरे भाई हमारी रैली में एको आदमी नहीं आया तो आप काहे परेशान हैं?”

राष्ट्रीय जनता दल की “देश बचाओ भाजपा भगाओ” रैली के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रैली को फ्लॉप बताते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा,

‘‘लालू ने 25 लाख का दावा किया था। ग़रीब रैल्ला का दसवाँ भी भीड़ नहीं जुट पायी। गांधी मैदान आधा भी नहीं भर पाया।’’एक अन्य ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने कहा,

‘‘लालू के बेटे ने एक बार भी नहीं बताया की 26 साल की उम्र में कैसे 26 बेनामी संपत्ति के मालिक बन गए।’’ सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि लालू का परिवार देश का एकमात्र परिवार है जिसकी दोनों पीढ़ी भ्रष्टाचार में डूबी है। चारा घोटाले में सज़ा के बाद भी सबक़ नहीं सीखा।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू के बेटे को बताना चाहिये था कि रघुनाथ झा, कांति देवी सहित आधे दर्जन लोगों ने करोड़ों की सम्पत्ति उसे क्यों दान कर दी? एक ट्वीट में उन्होंने कहा,

‘‘ममता को छोड़कर सभी पूर्व ही आए हैं और पूर्व ही बने रहेंगे। सोनिया, राहुल, माया, अरविंद, लेफ़्ट कहाँ हैं ?’’

सुशील मोदी ने रैली की एक फोटो को ट्वीट किया और एक अन्य ट्वीट में एक मीडिया द्वारा जारी रैली की फोटो आधारित खबर को पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया,

‘‘लालू यादव अपनी प्रवृत्ति नहीं छोड़ सकते, घोटाला करना और लोगों को बेवकूफ बनाना कोई उनसे सीखे... चाहे वास्तविक जीवन में हो या सोशल मीडिया में।’’

सुशील मोदी ने ट्वीट में तंज किया,

‘‘पटना की आबादी 22 लाख है और लालू ने ग़लती से 30 लाख की भीड़ का दावा किया जबकि वे 30 करोड़ का दावा करने वाले थे।’’

सुशील मोदी के ट्वीट्स पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने बिना सुशील मोदी का नाम लिए अपने फेसबुक पेज पर लिखा -

“भाजपाई परेशान हैं। अरे भाई हमारी रैली में एको आदमी नहीं आया तो आप काहे परेशान हैं? जनता जाग चुकी है अब आप सोईए आराम से..”

https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Ftejashwiyadav%2Fvideos%2F1598029366886329%2F&show_text=0&width=560" width="560"height="320" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowTransparency="true" allowFullScreen="true">


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it