लालू ने नीतीश की नैतिकता पर उठाए सवाल
लालू यादव ने अरबों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बात-बात पर मुख्मयंत्री की जाग जाने वाली ‘अंतरात्मा’ इस गंभीर मुद्दे पर खामोश क्यों है

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अरबों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए आज कहा कि बात-बात पर मुख्मयंत्री की जाग जाने वाली ‘अंतरात्मा’ इस गंभीर मुद्दे पर खामोश क्यों है।
सृजन घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए लगातार हमलावर रूख अपना रहे राजद सुप्रीमों ने कहा, “ सृजन बिहार का व्यापम है। नीतीश कुमार की अंतरात्मा क्यों चुप है। आज उनकी नैतिकता कहां है।”
श्री यादव ने एक सम्मान समारोह के दौरान सृजन की संस्थापिका मनोरमा देवी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “ सृजन संस्थापिका मनोरमा देवी, नीतीश कुमार की काफी करीबी रहीं हैं। नीतीश ने उनकी प्रशंसा करने के साथ ही हमेशा उन्हें प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया है।"


