लालू लालटेन लेकर खोज रहे हैं कहां है क्योटो?
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि मोदी बनारस में धूल चाट रहे हैं और हम लालटेन लेकर खोज रहे हैं

नई दिल्ली,07 मार्च। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि मोदी बनारस में धूल चाट रहे हैं और हम लालटेन लेकर खोज रहे हैं कहां है क्योटो?
श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा -
“मोदी बनारस में धूल चाट रहे हैं। बोला था क्योटो बनाएंगे, क्योटो। लालटेन लेकर हम खोज रहे हैं कहां है क्योटो? झूठ की कोई तो हद होती होगी?”
एक अन्य ट्वीट में लालू ने कहा
“3 दिन बनारस में डेरा डालने के बाद भी गंगा माई से मिलने नहीं पहुंचा तथाकथित बेटा इनकी वादाखिलाफी मापने का कोई पैमाना होता तो वह भी टूट जाता।”
मोदी बनारस में धूल चाट रहे हैं। बोला था क्योटो बनाएंगे, क्योटो। लालटेन लेकर हम खोज रहे हैं कहां है क्योटो?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 7, 2017
झूठ की कोई तो हद होती होगी?
3 दिन बनारस में डेरा डालने के बाद भी गंगा माई से मिलने नहीं पहुंचा तथाकथित बेटा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 6, 2017
इनकी वादाखिलाफी मापने का कोई पैमाना होता तो वह भी टूट जाता


