ऐतराज के बावजूद लालू को एम्स से मिली छुट्टी, कहा-स्वास्थ्य बिगाड़ने की साजिश
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एम्स से आज छुट्टी मिल गई है और अब वह राजधानी एक्सप्रेस से रांची जायेंगे ।

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को एम्स से आज छुट्टी मिल गई है और अब वह राजधानी एक्सप्रेस से रांची जायेंगे।
डॉक्टर के मुताबिक लालू की तबियत में काफी सुधार है, जिसके चलते उन्हें छुट्टी दी गई है।
लालू ने एम्स से डिस्चार्ज होने पर नाराजगी जताते हुए एम्स के डायरेक्टर को लिखी चिट्ठी जिसमें उन्होंने लिखा कि राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कई बार बाथरूम में गिर चुके हैं, इसलिए उन्हें अभी डिस्चार्ज ना किया जाए।
RJD chief @laluprasadrjd writes to All India Institute of Medical Sciences stating, 'I don't want to be shifted back to Ranchi hospital, as that hospital is not properly equipped to treat my ailments.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 30, 2018
Who is forcing AIIMS administration to send him back? pic.twitter.com/gvOBmCUDpw
लालू यादव ने एम्स से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों को बताया कि यह अन्यायपूर्ण है, लालू यादव के स्वास्थ्य को बिगाड़ने की साजिश है। मुझे ऐसी जगह पर शिफ्ट किया जा रहा है जहां कोई सुविधा नहीं है। यह एक कठिन समय है, लेकिन मुझे इसका सामना करना पड़ेगा ।

राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एम्स से रांची के अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय जल्दबाजी में लिया गया है। एम्स बहुत बेहतर है और मुझे आश्चर्य है कि यह निर्णय क्यों लिया गया है। केवल एम्स ही प्राधिकरण लालूजी के अचानक हस्तांतरण का कारण बता सकता हैं ।

आपको बता दें कि लालू के डिस्चार्ज होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात की और साथ ही उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।


