बद्री नारायण लाल के निधन पर लालू ने शोक व्यक्त किया
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य बद्री नारायण लाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य बद्री नारायण लाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
श्री यादव ने आज यहां अपने शोक संदेश मे कहा कि राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय रहे श्री लाल सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ माकपा के लोकप्रिय नेता थे । वे सम्वेदनशील समाजिक कार्यकर्ता के रुप में सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्षता की लड़ाई को जीवन के अंतिम क्षण तक मज़बूती से लड़ते रहे ।
राजद अध्यक्ष ने कहा कि श्री लाल गरीबों और समाज के दबे ,कुचले लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिय संघर्षशील रहे । उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है ।
उन्होंने कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे तथा परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
पूर्व मुख्मंत्री श्रीमती राबड़ी देवी , उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ,राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने भी बद्री नारायण लाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।
गौरतलब है कि बिहार के शेखपुरा जिले के मूल निवासी श्री लाल का कल शाम वेल्लौर के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।


