बेटे की शादी के लिए लालू को मिली पैरोल, घर के लिए हुए रवाना
अविभाजित बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए

रांची। अविभाजित बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल मिलने के बाद राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये हैं।
महानिरीक्षक (जेल) हर्ष मंगला ने आज यहां बताया कि यादव को तीन दिन की पैरोल दी गई है। पैरोल से संबंधित सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यादव रिम्स से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गये हैं।
राजद अध्यक्ष की पैरोल की अवधि कल से शुरू होगी। तीन दिन की पैरोल अवधि 11 मई से लेकर 13 मई तक होगी। इससे पूर्व जेल प्रशासन ने पैरोल की शर्तों से जुड़ा पत्र लालू प्रसाद यादव यादव को दिया जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया है। लालू यादव की यात्रा के मद्देनजर रांची एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं।
गौरतलब है कि लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और राजद विधायक चंद्रिका राय की बेटी की शादी 12 मई को पटना में है। लालू आज शाम को रांची से पटना के लिए रवाना होंगे।
इस बीच पटना में लालू यादव के घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। वर-वधु के परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। शादी समारोह में वीवीआईपी गेस्ट समेत करीब 6,000 मेहमानों के आने की संभावना है। वीवीआईपी मेहमानों के स्वागत के लिए दोनों ही परिवारों की ओर से खास इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए वेटनरी कॉलेज मैदान पर एक विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है।


