लालू की जमानत पर 4 मई को होगी सुनवाई
चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू ने जमानत के लिए झारखंड हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था, लेकिन आज लालू को राहत नहीं मिल सकी क्योंकि कोर्ट ने आज सुनवाई टाल दी।

झारखंड । चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू ने जमानत के लिए झारखंड हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था, लेकिन आज लालू को राहत नहीं मिल सकी क्योंकि कोर्ट ने आज सुनवाई टाल दी है। अब मामले की अगली सुनवाई 4 मई को होगी।
दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को उम्मीद थी कि खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर वो कोर्ट से राहत पा लेंगे। लेकिन झारखंड हाई कोर्ट ने उनकी आशाओं पर पानी फेरते हुए सुनवाई को 4 मई तक के लिए टाल दिया है।
दरअसल चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू के वकील ने उनके स्वास्थ्य का हवाला देकर कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इसके लिए आज हाईकोर्ट ने लालू यादव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट दिल्ली एम्स और रांची के रिम्स अस्पताल से मांगी है।
रिपोर्ट को देखने के बाद ही कोर्ट द्वारा कोई फैसला सुनाया जाएगा। यानी कि अब लालू की जमानत पर 4 मई को फैसला आ सकता है।
आपको बतादें कि चाईबासा ट्रेज़री से 37 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 24 जनवरी 2018 को लालू दोषी करार दिया था साथ ही उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी


