Begin typing your search above and press return to search.
लालजी वर्मा बसपा विधायक दल के नेता नामित
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने लालजी वर्मा को पार्टी के विधायक दल का नेता नामित किया है।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने लालजी वर्मा को पार्टी के विधायक दल का नेता नामित किया है। बसपा की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि उमाशंकर सिंह को विधानसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया गया है, जबकि पुराने विश्वासपात्र रामवीर उपाध्याय को मुख्य सचेतक बनाया गया है।
हरगोविंद भार्गव तथा शाह आलम सचेतक बनाए गए हैं। राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से निराश बसपा संगठन में बड़ा फेरबदल करने जा रही है। कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
विधानसभा चुनाव में बसपा विधायकों की संख्या सिर्फ 19 रह गई है, जो पिछली विधानसभा में 80 थी। मायावती ने चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी की शिकायत की थी, जिसे निर्वाचन आयोग ने खारिज कर दिया।
Next Story


