पटना पहुंचे लालजी टंडन, गुरुवार को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ
बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन बुधवार शाम पटना पहुंचे। वह गुरुवार को बिहार के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे

पटना। बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल लालजी टंडन बुधवार शाम पटना पहुंचे। वह गुरुवार को बिहार के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे। टंडन बुधवार शाम विशेष विमान से पटना पहुंचे। पटना हवाईअड्डे पर उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने किया।
टंडन के राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार तथा राज्यपाल सचिवालय के अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
राज्यपाल सचिवालय द्वारा एक अधिकारिक बयान के अनुसार, "नवनियुक्त राज्यपाल टंडन गुरुवार पूर्वाह्न् 11 बजे राजभवन परिसर स्थित राजेंद्र मंडप में राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण करेंगे। टंडन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुकेश कुमार रसिकभाई शाह राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे।"
बिहार के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक को अब जम्मू एवं कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है।


