पंचतत्व में विलीन हुए ललित सुरजन, नम आंखों से दी गई आखिरी विदाई
वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी अखबार ‘देशबंधु’ के प्रधान संपादक ललित सुरजन जी आज गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी अखबार ‘देशबंधु’ के प्रधान संपादक ललित सुरजन जी आज गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। राजकीय सम्मान के साथ रायपुर में आज उनका अतिम संस्कार किया गया। परिजनों और उनके चाहने वालों ने आज नम आंखों ललित जी को आखिरी विदाई दी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता की नींव को मजबूत करने वाले ललित सुरजन जी पिछले आठ महीने से अस्वस्थ चल रहे थे और दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। कल यानि की बुधवार की रात 8 बजकर 6 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। छत्तीसगढ़ के इस लाल को आखिरी विदाई उनके गृह राज्य में ही दी गई। जी हां ललित जी के पार्थिव शरीर को दिल्ली से रायपुर लाया गया। जहां प्रेस क्लब में उनके पार्थिव शव को आखिरी दर्शन के लिए रखा गया। ललित जी के चाहने वालों ने प्रेस क्लब में ही उनके आखिरी दर्शन किए और नम आंखों से पुष्पअर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
प्रेस क्लब में दर्शन के बाद ललित सुरजन जी को गाड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद नम आंखों से ललित जी का अंतिम संस्कार किया गया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ललित सुरजन के निधन पर शोक प्रकट किया था और उनको अपना भाई बोलते हुए राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने के आदेश दिए थे। अब छत्तीसगढ़ का ये लाल इस दुनिया को अलविदा कह गया और अपने पीछे छोड़ गया अपने विचार, अनुशासन और अपनी यादें...


