इराक भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी फरार
लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए बटोरकर एक सख्श फरार हो गया

नोएडा। लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपए बटोरकर एक सख्श फरार हो गया। इनमे कुछ हिमाचल, यूपी, हरियाणा, दिल्ली आदि जगहों के लोग शामिल हैं।
लोगों ने आरोप लगाया कि सेक्टर-18 के ओशियन कॉम्सेक्स के बेसमेंट मे एशियन ओवरसीज कंसल्टेट के नाम से कंपनी चलाने वाले युवराज ने करीब 300 लोगों को चूना लगा दिया।
युवराज ने लोगों को विदेश भेजने का झांसा दिया व विदेश भेजने की एवज मे उनसे मोटी रकम हड़प ली। युवराज ने भेले भाले लोगों को ईराक भेजने की बात कही थी और आज की फ्लाइट के लिए भी बताया। इसके लिए उन्हे बाकायदा फ्लाइट का टिकट भी दिया गया।
पीड़ित जब एयरपोर्ट पहुंचे तो इमीग्रेशन वालों ने उनके पास रिटर्न टिकट न होने पर वापस लौटा दिया। जब ये लोग सेक्टर-18 स्थित युवराज के ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। जब पीड़ित लोगों ने फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो फोन भी बंद जा रहा था। इसके बाद लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।


