दिनदहाड़े तेल व्यापारी से लाखों की लूट
मीटिंग के सिलेसिले में बिलासपुर से रायपुर आये तेल व्यापरी पर तीन अज्ञात युवकों ने हमला कर उसकेे पास से 5 हजार रूपये लेकर फरार हो गए

रायपुर। मीटिंग के सिलेसिले में बिलासपुर से रायपुर आये तेल व्यापरी पर तीन अज्ञात युवकों ने हमला कर उसकेे पास से 5 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। इस हमले में तेल व्यापारी घायल हो गया जिसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया है। तेलीबांधा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर के सबसे व्यवस्तम मार्गों में से एक तेलीबांधा क्षेत्र के वीआईपी रोड पर यह घटना शनिवार के सुबह 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जाता है कि बिलासपुर निवासी इंडियन ऑयल के तेल व्यापारी जितेन्द्र सिंह इंडियन ऑयल द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिये सुबह रायपुर पहुंचे थे। वे वीआईपी रोड स्थ्ति इंडियन ऑयल के दफ्तर के लिये मुडऩे वाले थे कि उसी दरम्यान एकाएक 3 सवार युवकों ने रास्ता रोकते हुए घटना को अंजाम दिया।
बाइक सवार लुटेरों ने जितेन्द्र सिंह को रोक उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया और उसके पास रखें 5 हजार नगद रुपए को लूट लिया। इतना ही नही जितेंद्र सिंह जैसे.तैसे अपनी जान बचाकर एक ट्रक रोक.कर उस पर बैठा तो लुटेरे ट्रक के अंदर घुसकर भी उससे मारपीट करने लगे। इस मारपीट में जितेन्द्र सिंह के सिर पर गंभीर चोट आई है। इस पूरे मामले की लिखित शिकायत तेलीबांधा थाना में की गई है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश के लिये नाकेबंदी कर दी है।


