Begin typing your search above and press return to search.
लखोली समपार फाटक 20 से होगा बंद
रेल मंडल के अंर्तगत आने वाले रायपुर-टिटलागढ रेल लाइन पर मंदिर हसौद.का निर्माण

रायपुर । रायपुर रेल मंडल के अंर्तगत आने वाले रायपुर-टिटलागढ रेल लाइन पर मंदिर हसौद. लखोली के मध्य स्थित मानव रहित रेलवे समपार फाटक आरव्ही-15, रेलपथ किमी 20/7.8 अंडर ब्रिज सबवे का निर्माण हो जाने के कारण स्थाई रुप से हमेशा के लिए दिनांक 20 मार्च सुबह 8 बजे से बंद की जा रही है।
इससे मानव रहित रेलवे समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी होगी।
Next Story


