Top
Begin typing your search above and press return to search.

बोरवेल कंपनी के गोदाम में फटा गैस सिलेण्डर

लखनपुर ! लक्ष्मीपुर में स्थित जयमाता बोरवेल के गोदाम में गैस सिलेण्डर के फटने से हुये जोरदार धमाके ने मोहल्लेवासियों को हिला कर रख दिया।

बोरवेल कंपनी के गोदाम में फटा गैस सिलेण्डर
X

लखनपुर ! लक्ष्मीपुर में स्थित जयमाता बोरवेल के गोदाम में गैस सिलेण्डर के फटने से हुये जोरदार धमाके ने मोहल्लेवासियों को हिला कर रख दिया। सिलेण्डर के फट जाने से आसपास रखे सामान के परखच्चे उड़ गये। धूं-धूंकर जल रही आग आसपास के कमरों में ही फैल गई। घटना उस वक्त हुई जब बोरवेल का एक मजदूर व्यावसायिक सिलेण्डर में खाना बनाने के लिये माचिस जलाया। माचिस जलते ही सिलेण्डर में आग लग गई और देखते ही देखते सिलेण्डर फट गया। इस आगजनी की घटना में गोदाम का काफी सामान जलकर खाक हो गया। बड़ी बात यह रही कि किसी भी मजदूर व आसपास के लोगों को क्षति नहीं पहुंची।
जानकारी के अनुसार कुण्डला सिटी निवासी मनोज अग्रवाल पिता ज्ञानीराम अग्रवाल का लक्ष्मीपुर स्थित जय माता बोरवेल्स के नाम पर गोदाम है। गोदाम में ही प्लास्टिक पाइप का जखीरा रखा हुआ है। गोदाम के अंदर डीजल सहित कई ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे। शुक्रवार की सुबह बोरवेल के मजदूर अखिलेश ने खाना बनाने के लिये जैसे ही व्यवसायिक सिलेण्डर के सामने माचिस जलाया। वैसे ही सिलेण्डर में आग लग गई। डर के मारे वह चिल्लाता हुआ गोदाम से बाहर निकला और लोगों को आग लगने की जानकारी दी। यह देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। रिहायशी क्षेत्र होने के कारण लोग दहशत में आ गये। कुछ लोगों ने हिम्मत करके सिलेण्डर में रेत डालकर उसे बुझाने की कोशिश की, परंतु देखते ही देखते सिलेण्डर धमाके साथ फट गया। सिलेण्डर के फटते ही आग की लपटें गोदाम के ऊपर तक दिखने लगी। सूचना पर गोदाम के मालिक, मणीपुर पुलिस चौकी प्रभारी सतीश सोनवानी सहित फायर बिग्रेड वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। विस्फोट की जगह पर सामानों टीवी, पलंग, कम्बल सहित अन्य सामानों में आग लग गई थी और तो और कई सामानों के परखच्चे तक उड़ चुके थे। बहरहाल आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका।
बड़ी घटना टली
बोरवेल के कर्मचारियों के अनुसार व्यवसायिक गैस सिलेण्डर में गैस कम था। इस कारण से धमाका थोड़ा कम हुआ। अगर गैस ज्यादा भरी होती तो गोदाम में रखे पाइप के जखीरे, पांच लीटर डीजल व दो अन्य गैस सिलेण्डर तक आग पहुंच सकती थी और अगर आग वहां तक पहुंचती तो आसपास के क्षेत्र में तबाही का मंजर दिखाई देता। यह सोचकर भी लोगों की रूह कांप गई।
गोदाम हटाने की मांग
मोहल्लेवासियों का कहना था कि इस प्रकार के गोदामों में पूर्व मे भी आगजनी की कई बड़ी घटनाएं घट चुकी है। इसके बावजूूद रिहायशी क्षेत्रों में ऐसे गोदामों की अनुमति देना समझ से परे है। मोहल्लेवासियों ने गोदाम को अन्यंत्र हटाने की भी बात कही।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it