लाहौर धमाका बम नहीं, बल्कि 'गैस लीक' हो सकती है
लाहौर | पाकिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि लाहौर के एक शॉपिंग सेंटर में गुरुवार को हुए भीषण विस्फोट की वजह बम नहीं, बल्कि 'गैस लीक' हो सकती है।

लाहौर | पाकिस्तान के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि लाहौर के एक शॉपिंग सेंटर में गुरुवार को हुए भीषण विस्फोट की वजह बम नहीं, बल्कि 'गैस लीक' हो सकती है। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी। लाहौर के बाजार में गुरुवार को हुए विस्फोट में 32 लोग घायल भी हुए थे। इस विस्फोट के बाद पूरे लाहौर में आतंक पसर गया था।
पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, "कल (गुरुवार) जो धमाका हुआ था, वह एक दुर्घटना थी। इसका विस्फोटक या आतंकवाद से ताल्लुक नहीं है।"
उन्होंने कहा, "घटनास्थल पर गैस सिलिंडर तथा लीकेज की पुष्टि हुई है। हमें सुबह फॉरेंसिक की रिपोर्ट मिली, जिसके निष्कर्ष के मुताबिक विस्फोट में विस्फोटक या इससे संबंधित सामग्री का कोई संकेत नहीं मिला है।"
सनाउल्लाह ने कहा कि मीडिया ने तथ्यों की पुष्टि नहीं की और भ्रामक दावे के साथ रिपोर्ट चला दी कि विस्फोट आतंकवाद से संबंधित घटना है, जिससे पूरे शहर में अफरातफरी फैल गई।
फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि विस्फोट स्थल पर गैस लीक होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि जांच का अंतिम निष्कर्ष लोगों से साझा किया जाएगा।
प्रांत की राजधानी में 13 फरवरी को एक फिदायीन हमले के बाद यह विस्फोट हुआ है। फिदायीन हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल थे।


