बड़वानी जिले में महिला ने ट्रैक्टर ट्रॉली में लाडली लक्ष्मी को जन्म दिया
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंतर्गत निवाली तहसील क्षेत्र में आज एक आदिवासी महिला ने अस्पताल ले जाए जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में ही शिशु को जन्म दिया

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंतर्गत निवाली तहसील क्षेत्र में आज एक आदिवासी महिला ने अस्पताल ले जाए जाने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में ही शिशु को जन्म दिया।
सूत्रों के अनुसार ग्राम वझर की बाली बाई को प्रसव वेदना होने पर उसके पति रोहित ने 108 वाहन को फोन लगाया था किंतु विलंब होने पर उन्होंने बाली को ट्रैक्टर ट्रॉली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाली ले जाने का निर्णय किया।
उसी दौरान रास्ते में बाली ने अन्य महिलाओं की मदद से एक बालिका शिशु को जन्म दिया। इस दौरान बारिश हो रही थी और जच्चा और बच्चा की सुरक्षा हेतु कई छातों का इस्तेमाल किया गया। अस्पताल परिसर में पहुंचने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला की तत्परता से मदद की।
निवाली के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी एम एस जमरे ने कहा कि 108 वाहन किसी अन्य जगह कर्तव्य पर होने के चलते वझर नहीं पहुंच सका और महिला को अस्पताल लाए जाने के दौरान प्रसव हो गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।


