कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष सतीश बारी, आशीष जायसवाल एवं राकेश यादव के नेतृत्व में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोमवार को विज्ञान महाविद्यालय का घेराव किया गया
अम्बिकापुर। छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष सतीश बारी, आशीष जायसवाल एवं राकेश यादव के नेतृत्व में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोमवार को विज्ञान महाविद्यालय का घेराव किया गया।
घेराव के दौरान छात्रों ने सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। घेराव की सूचना मिलते ही अम्बिकापुर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, सीएसपी आरएन यादव, कोतवाली टीआई नरेश चौहान, गांधी नगर टीआई श्री कामड़े दलबल के साथ कॉलेज पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाईश देने की कोशिश की।
छात्र अपनी मांगो को लेकर अडिग थे और उनकी मांग थी कि जब तक उनकी समस्याओं के निराकरण का लिखित आश्वासन नहीं दिया जायेगा, तब तक वे घेराव जारी रखेंगे। एसडीएम के काफी समझाइश व आश्वासन कि एक माह के अंदर उनकी समस्याओं का निराकरण कर दिया जायेगा, इसके पश्चात छात्रों ने घेराव समाप्त किया।
एक घंटे तक चले घेराव के दौरान छात्र संघ ने प्राचार्य शासकीय विज्ञान महाविद्यालय व एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराये। ज्ञापन में बताया गया कि सरगुजा संभाग में एक मात्र विज्ञान महाविद्यालय है, जिसकी स्थापना चार वर्ष पूर्व की गई थी। शासन ने विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिये इस महाविद्यालय की स्थापना की थी, लेकिन आज दिवस तक यह महाविद्यालय मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। महाविद्यालय के नवीन भवन का लोकार्पण हो चुका है, लेकिन इस महाविद्यालय के पास छात्रों को बैठाने के लिये डैक्स-बैंच की सुविधा महाविद्यालय में नहीं है।
महाविद्यालय में संचालित प्रमुख विषय बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, भौतिकी आदि सभी विषय में प्रेक्टिकल कराना जरूरी है, लेकिन महाविद्यालय में एक भी विषय के प्रेक्टिकल लैब नहीं है। महाविद्यालय में रसायन के सहायक प्राध्यापक एक वर्ष से छुट्टी पर हैं जिनकी जगह अतिथि शिक्षक की व्यवस्था महाविद्यालय में जरूरी है। महाविद्यालय के लाईब्रेरी में पाठ्यक्रम के पुस्तक नहीं है जो चिंता का विषय है। इन सभी सुविधाओं के साथ महाविद्यालय को जल्द से जल्द उसके नवीन भवन में शिफ्ट कराया जाये, जिससे छात्र-छात्राओं को पढने में सुविधा होगी।


