आईजीएनटीयू में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
छात्रों ने अवस्थाओं एवं सुविधाओं को लेकर किया प्रदर्शन छात्रों ने 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन प्रशासनिक भवन के समीप मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन
गौरेला/पेंड्रारोड। छात्रों ने अवस्थाओं एवं सुविधाओं को लेकर किया प्रदर्शन छात्रों ने 12 सितंबर से अनिश्चितकालीन शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन प्रशासनिक भवन के समीप मांगों को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन।
जिसमें छात्रों की मांग है कि सोन शोध छात्रावास में मेस संचालन एवं मेस की व्यवस्था विद्यालय परिसर में इंटरनेट वाईफाई ई सुविधा प्रदान की जाए केंद्रीय पुस्तकालय मैं आधुनिक सुविधा जैसे रेफरेंस बुक ऑनलाइन जर्नल्स और डेटाबेस आदि प्रदान की जाए समस्त छात्रों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस के साथ 24 घंटा मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए। छात्रावासों में सभी प्रकार के समाचार पत्र पत्रिकाएं कंप्यूटर लैब खेल सामग्री साफ सफाई की समुचित एवं निमित्त व्यवस्था व्यवस्था आदि प्रदान की जाए विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को परीक्षा ड्यूटी का भुगतान नियमानुसार निर्धारित क्लास और कार्य अनुभव प्रमाण पत्र की मांग की एवं विश्वविद्यालय में संचालित समस्त कैंटीन दुकान फोटो कॉपी सेंटर की सेवा सेवाओं की मूल्य सूची निर्धारित की जाए।
इन सभी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जिसमें योगेश तिवारी, दुर्गेश गुप्ता, मुकेश, दिनेश राम सिंह, अमित, नरेंद्र प्रताप, रविंद्र शुक्ला, आसिफ मंसूरी के साथ समस्त छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने मांग पूरी ना होने तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।


