लैब टक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन ने छह सितम्बर से हड़ताल की दी धमकी
दिल्ली सरकार के विभिन्न सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में काम कर रहे लगभग 5000 लेबोरेटरी स्टाफ हड़ताल पर जाकर सरकार की मुसीबत बढ़ा सकतें है

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के विभिन्न सरकारी अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में काम कर रहे लगभग 5000 लेबोरेटरी स्टाफ हड़ताल पर जाकर सरकार की मुसीबत बढ़ा सकतें है।
इंडियन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी दो साल से लंबित मांगे नहीं मानी गयीं तो वे हड़ताल पर चले जायेंगे।
लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन ने दिल्ली सरकार के रवैये से बेहद निराश है। सातवें वेतन आयोग और कोर्ट के आदेश और मंजूरी के बावजूद दिल्ली सरकार इसे टाल रही है। स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सभी अधिकारीयों से मिल चुकी है लेकिन कोई सकारात्मक संकेत उन्हें नहीं मिले है। मजबूरन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन ने मीटिंग कर यह निर्णय लिया है की सरकार को पांच सितबर तकडेडलाइन दे जाए।
फेडरेशन का कहना है यह समय दिल्ली में डेंगू , चिकनगुनिया समेत तामाम तरह की बिमारियों का होता है। लेकिन मजबूरी में उन्हें हड़ताल पर जाना पड़ेगा। अब लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फेडरेशन ने छह सितम्बर से हड़ताल का ऐलान किया है।


