लेबर ब्यूरो प्रवासी मजदूरों के राष्ट्रीय स्तर के सर्वे की तैयारी में, पर्यवेक्षकों को मिली ट्रेनिंग
केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के लेबर ब्यूरो ने प्रवासी मजदूरों को लेकर पांच तरह के अखिल भारतीय सर्वे के लिए कोलकाता में 24 से 26 मार्च तक पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के लेबर ब्यूरो ने प्रवासी मजदूरों को लेकर पांच तरह के अखिल भारतीय सर्वे के लिए कोलकाता में 24 से 26 मार्च तक पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया। लेबर ब्यूरो के अधिकारियों ने इस दौरान पर्यवेक्षकों को सर्वे के तौर-तरीकों को लेकर प्रशिक्षित किया। लेबर ब्यूरो के महानिदेशक डीपीएस नेगी ने इन सर्वेक्षणों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने श्रम और रोजगार के क्षेत्र में नीति निर्माण में इनकी अहमियत के बारे में भी चर्चा की।
दरअसल, देश में नई रोजगार नीति बनाने के लिए पांच अखिल भारतीय सर्वेक्षणों को शुरू करने की तैयारी में लेबर ब्यूरो जुटा है। इसके लिए पहले प्रशिक्षण देकर संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को सर्वे के तौर-तरीकों को समझाया जा रहा है। लेबर ब्यूरो के अधिकारियों ने प्रवासी श्रमिकों पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण और संस्थान आधारित रोजगार के लिए अखिल भारतीय त्रैमासिक सर्वेक्षण के लिए सर्वेक्षण तंत्र पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
दोनों सर्वेक्षणों के लिए दो दिन लंबे समानांतर प्रशिक्षण सत्रों में, पर्यवेक्षकों को सर्वेक्षण के उद्देश्यों, सर्वेक्षण तंत्र और घरेलू सर्वेक्षण के क्षेत्रीय कार्य के विवरण से रूबरू कराया गया। यह समग्र प्रशिक्षण कार्यक्रम दोनों सर्वेक्षणों के तहत उच्च गुणवत्ता के नतीजे हासिल करने के उद्देश्य से तैयार किया गया था।


