एल एंड टी फाइनेंस के एजेंटों पर धोखाधड़ी करने का आरोप
पीड़ित द्वारा सी-बिल स्कोर निकालने पर खुली पोल

- जिया चौधरी
मेरठ। एल एण्ड टी फाईनेंस कंपनी के एजेंटों द्वारा कागजातों के साथ छेड़ छाड़ कर टू-व्हीलर लोन देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पूर्व में इस कंपनी के कई एजेन्ट के खिलाफ वाहन डीलर द्वारा भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के रशीद नगर निवासी आस मोहम्मद ने एसएसपी विपिन टाडा को एक शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में एल एण्ड टी फाईनेंस कंपनी द्वारा फर्जीवाड़ा कर किसी अन्य व्यक्ति को उसके पेन कार्ड पर लोन देने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने कोई भी होन्डा कंपनी का एक्टिवा जिसका रजि. नं. यूपी १५ डीडी ८३८६ है न तो इस कंपनी से फाईनेंस कराया और न ही किसी डीलर से खरीदा। यानि ये वाहन कागजातों के साथ फर्जीवाड़ा कर उसके पेन नंबर का प्रयोग किया गया है और किसी अन्य व्यक्ति को फाईनेंस कर बेचा गया है।
आस मौहम्मद ने ये भी बताया कि विगत १७ जनवरी २०२३ को एल एण्ड डी फाईनेंस कंपनी के मैनेजर सुनील शर्मा ने जिला विधिक प्राधिकरण के माध्यम से नोटिस भेजकर रोष्ट्रीय लोक अदालत में पेश होकर मुकदमें का निस्तारण के लिए बुलाया था। दिनांक ११ फरवरी २०२३ को लगी लोक अदालत में पहंचकर पीड़ित ने उक्त कंपनी से किसी भी प्रकार का दो पहिया वाहन का लोन नहीं लेना बताया। इस दौरान वहां बैठे कंपनी के मैनेजर सुनील शर्मा ने अपने लैपटॉप पर उनके इलाहाबाद बैंक खाते व अन्य दस्तावेजों की जानकारी दी और आस मौहम्मद पर १ लाख ५७ हजार ८४१ रूपया की रिकवरी का दबाव बनाया।
२२ फरवरी २०२३ को पीड़ित ने एसएसपी से इस मामले की शिकात की। एसएसपी ने सीओ ब्रहमपुरी को मामले की जांच कर खुलासा करने के आदेश दिए। एसएसपी के आदेश को करीब डेढ़ वर्ष बीत चुका है लेकिन आज तक कोई खुलासा नहीं हो सका।
१२ सितंबर २०२४ को पीड़ित आस मौहम्मद ने फिर से एसएसपी को प्रार्थना पत्र सौंपा और उक्त मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की। पीड़ित के अधिवक्ता जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उक्त कंपनी ने उनके मुवक्किल के साथ धोखाधड़ी की है। इस मामले में गंभीरता जांच होना आवश्यक है। जांच के बाद ही फर्जीवाड़ा करने वाले डीलर व फाईनेंस कंपनी के एजेंटों के खेल का पर्दाफाश हो सकेगा।
उधर श्री देव मोटर्स के सब डीलर कृष्णा ऑटोमोटिव के संचालक विवेक यादव ने बताया कि एल एण्ड टी फाईनेंस कंपनी के कई एजेंट इस तरह के फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। विगत २१ जून २०२२ को सब डीलर ने एसपी सिटी से उक्त कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत की थी। जिसमें कंपनी के तीन एजेंट आशु गुप्ता, अखिल व विराट के खिलाफ धोखाड़ी से वाहन फाईनेंस करने की शिकायत की थी। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया था कि इन तीनों एजेंटों ने एक ही गांव में २० से २५ वाहन फर्जीवाड़ा कर फाईनेंस किए हुए हैं। लेकिन शिकायत के बाद पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इलाहाबाद बैंक में खाताधारक ही नहीं है पीड़ित
आस मौहम्मद ने बताया कि लोक अदालत में एल एण्ड टी फाईनेंस के मैनेजर ने इलाहाबाद बैंक यानि इंडियन बैंक की जो खाता संख्या (केश क्रेडिड अकाउंट) उसे दिखाई थी वह उसकी है ही नहीं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि उक्त बैंक का जो खाता फाईनेंस कंपनी के मैनेजर सुनील शर्मा ने दिखाया है वह तो किसी महिला के नाम से बचत खाते के रूप में संचालित किया जा रहा है। यानि ये बचत खाता और रजि. मो. नं. पीड़ित का नहीं है। अधिवक्ता जीशान सिद्दीकी ने कहा कि कंपनी के एजेंटों व डीलर द्वारा नकली कागजातों को असल के रूप में प्रयोग किया है।


