Begin typing your search above and press return to search.
कुवैती अमीर ने की नए पीएम की नियुक्ति
कुवैती अमीर ने अहमद नवाफ अल-अहमद अल-सबाह को प्रधानमंत्री नियुक्त करने और उन्हें नया कैबिनेट बनाने का काम सौंपा है

कुवैत सिटी। कुवैती अमीर ने अहमद नवाफ अल-अहमद अल-सबाह को प्रधानमंत्री नियुक्त करने और उन्हें नया कैबिनेट बनाने का काम सौंपा है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कुवैत के सरकारी संचार केंद्र का हवाला देते हुए बताया कि संविधान के तहत प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने से पहले नवाफ अल-अहमद नेशनल असेंबली को सूचित करेंगे।
कुवैती अमीर ने मई में तत्कालीन प्रधानमंत्री सबा अल-खालिद अल-हमद अल-सबा और उनके मंत्रिमंडल के इस्तीफे को मंजूरी दे दी। इसके बाद अहमद ने पहले उप प्रधानमंत्री और आंतरिक सुरक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया है।
अहमद का जन्म 1956 में हुआ। वह कुवैती अमीर नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के सबसे बड़े बेटे हैं। उन्होंने नवंबर 2020 और 9 मार्च, 2022 के बीच कुवैत नेशनल गार्ड के डिप्टी कमांडर के रूप में कार्य किया था।
Next Story


