कुंडुली सामूहिक दुष्कर्म मामला: धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीआई जांच का आदेश दिया
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कुंडुली सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआईसे कराने का आदेश देने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 48 घंटाें का समय दिया है।

भुवनेश्वर। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कुंडुली सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का आदेश देने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 48 घंटाें का समय दिया है।
प्रधान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर राज्य सरकार को सीबीआई जांच पर भरोसा नहीं है तो वह न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने का आदेश दे सकती है। उन्होंने कहा कि घटना के 100 दि न और पीड़िता की आत्महत्या के दो सप्ताह बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री ने मामले की समीक्षा नहीं की है।
उन्होंने दावा किया कि आत्महत्या करने से पहले पीड़िता ने सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उसने कुछ शीर्ष पुलिस अधिकारियों पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। इस सुसाइड नोट को पुलिस उप महानिरीक्षक और कुछ अन्य अधिकारियों के दबाव में नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट को भी जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए।
प्रधान ने कहा कि पीड़िता बार-बार कह रही थी कि उसके साथ चार वर्दीधारी लोगों ने दुष्कर्म किया लेकिन बजाय जांच करने के, मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं। सरकारी तंत्र साक्ष्यों को नष्ट करने में जुटा हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट बदल दी गयी है और अपराध शाखा के सहायक महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक और उप महारीक्षक ने पीड़िता से मिलकर उसे धमकी दी थी।
पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया था कि पुलिस महानिदेशक ने चुप रहने के लिए 90 हजार रुपये देने की पेशकश की थी। मामले में स्वत: संज्ञान लेेन और पीड़िता को इंसाफ दिलाने के बजाय सरकार मामले को दबाने का प्रयास कर रही थी।


