मेरी सफलता में कुंदन शाह का अहम योगदान है: प्रीति जिंटा
दिवंगत निर्देशक कुंदन शाह की 71वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा कि मेरी सफलता में कुंदन शाह का अहम योगदान

मुंबई। दिवंगत निर्देशक कुंदन शाह की 71वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने कहा कि मेरी सफलता में कुंदन शाह का अहम योगदान है। प्रीति ने कुंदन के साथ 'क्या कहना' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में काम किया था।
प्रीति (43) ने ट्वीट कर कहा, "कुंदन शाह वह पहले निर्देशक थे जिनके मैंने काम किया और उनसे सब कुछ सीखा। उन पर कड़ी मेहनत का जुनून सवार था और वह गजब की हाजिरजवाबी के धनी थे। मैं आपको याद करती हूं। मैं आज जो भी हूं आपकी और आपकी मेहनत की वजह से हूं।"
#Kundanshah was the first director I ever worked with and learnt everything from him. He was obsessed with hard work & had a mad sense of humour. I miss you Mr. Shah ! R.I.P Everything I am is because of you & your hard work. #Kyakehna #Mentor #Missyou https://t.co/JL89aO75Jo
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 19, 2018
कुंदन ने वर्ष 1983 की फिल्म 'जाने भी दो यारों' से निर्देशन में डेब्यू किया था। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उनका निधन पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से हुआ।


