कुणाल रॉय कपूर को है 'नॉट रॉकेट साइंस' का इंतजार
अभिनेता कुणाल रॉय कपूर का कहना है कि उनकी अगली परियोजना 'नॉट रॉकेट साइंस' दर्शकों का मनोरंजन करते हुए उन्हें प्रेरित भी करेगी।

मुंबई । अभिनेता कुणाल रॉय कपूर का कहना है कि उनकी अगली परियोजना 'नॉट रॉकेट साइंस' दर्शकों का मनोरंजन करते हुए उन्हें प्रेरित भी करेगी। 'नॉट रॉकेट साइंस' तीन कार्यक्रमों का संकलन है-'सीक्रेट्स ऑफ एवरीथिंग', 'फैक्टोमेनिया' और 'गोज द थ्योरी।'
कुणाल ने कहा, "मुझे अच्छा लगता है जब हम परिवार के साथ बैठकर सोनी बीबीसी अर्थ पर कार्यक्रमों को देखते हैं। विस्मयकारी दृश्यों को देख और तरह-तरह की आवाजों को सुनकर अपने बच्चों को आश्चर्यचकित होते देखने का एहसास बहुत ही उम्दा है। इस वजह से मैं किसी ऐसी चीज के साथ जुड़कर बेहद खुश हूं जो मनोरंजन के साथ-साथ प्रेरित भी करती है।"
इस शो के लिए कुणाल ने मंजोत सिंह के साथ मिलकर एक खास प्रोमोश्नल वीडियो को भी शूट किया है।
क्या उन्हें विज्ञान पसंद है? इसके जवाब में कुणाल ने कहा, "अपनी दुनिया, अपने संसार और अपने बारे में और अधिक जानने की प्यास मानवता को आगे लेकर जाती है। मैं जिंदगी की अपनी समझ के साथ प्यार का प्रसार कर रहा हूं। विज्ञान वह है जो हमें रास्ता दिखाती है।"
'नॉट रॉकेट साइंस' 11 नवंबर से सोनी बीबीसी अर्थ पर दिखाई जाएगी।


