फिल्म सिटी मैसूर में ही बनाएं कुमारस्वामी: सिद्धारमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने फिल्म सिटी महलों के शहर मैसुरु से हटाकर रामनगरम ले जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से आग्रह किया है

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने फिल्म सिटी महलों के शहर मैसुरु से हटाकर रामनगरम ले जाने के फैसले पर पुनर्विचार करने का मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी से आग्रह किया है।
सिद्दारमैया ने अपने मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में घोषणा की थी कि वह अपने पैतृक शहर मैसूरु में फिल्म सिटी का निर्माण करायेंगे लेकिन कुमारस्वामी ने बजट में इसे रामनगरम में बनाने का एलान किया है।
राज्य की गठबंधन सरकार समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया ने श्री कुमारस्वामी को पत्र लिखकर कहा है कि मैसूरु में फिल्म निर्माण से जुड़ी धरोहरें काफी पहले से रही हैं। शहर में 16 महल, 250 से ज्यादा फिल्म शूटिंग के लिए उपयुक्त स्थल हैं। शहर का हवाई मार्ग से भी संपर्क है जिससे फिल्म निर्माण से जुड़े देश-विदेश के लोगों को यहां आने-जाने में सहूलियत रहती है।
उन्होंने कहा कि दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित विख्यात फिल्मी सितारे राजकुमार की भी मैसूरु में ही फिल्म सिटी बनाने की इच्छा थी। उन्होंने कुमारस्वामी से अपील की है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और फिल्म सिटी मैसुरु के नजदीक नंजनगौड़ में करें।


