कुमार विश्वास ने आप नेतृत्व पर साधा निशाना
दिल्ली नगर निगम में हार के बाद आम आदमी पार्टी में चल रही उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है और अब पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. कुमार विश्वास ने आप नेतृत्व पर निशाना साधा है

ईवीएम पर सवाल उठाने के लिए जंतर मंतर से नहीं चले थे
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में हार के बाद आम आदमी पार्टी में चल रही उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है और अब पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. कुमार विश्वास ने आप नेतृत्व पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव अपनी गलती से हारे हैं। गोपाल राय को दिल्ली संयोजक बनाया गया, लेकिन उनके साथ चुनाव के मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं की गई थी। बस पीएसी के दौरान कुछ निर्देश दिये गये थे।
विश्वास ने कहा कि पार्टी में बदलाव की जरूरत है। हालांकि उन्होंने गोपाल राय को दिल्ली संयोजक के लिए उपयुक्त बताते हुए कहा कि पार्टी में और भी कई लोगों पर विचार किया जा सकता था।उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवाल पर कहा कि बैठक में जब मुझे आमंत्रित किया, तभी गया। जब नहीं किया मैं नहीं गया।
उन्होंने दो टूक कहा कि ईवीएम मुद्दे को उठाने से अलग पार्टी को कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने पर ध्यान देना चाहिए। तीनों निगमों में पहली दफा विपक्ष में पहुंचे हैं लेकिन यह गौर करना होगा कि हमने केवल विपक्ष में आने के लिए आंदोलन नहीं किया था।
कुमार विश्वास ने कहा कि यह हमारी छठी हार है, जिसका बड़ा कारण है कि हम लोग अपने ही कार्यकर्ताओं से कट गये हैं, इस तरह ईवीएम को हार का कारण बताना गलत है। हम इसलिये हारे क्योंकि लोगों ने हमें वोट नहीं दिया है और हार पर बहाने ढूंढने की बजाय हमें इस हार की समीक्षा करनी चाहिए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव में रणनीतिकारों ने प्रचार नहीं करने दिया, जबकि पंजाब के बहुसंख्यकों ने अनेक बार बुलाने का प्रयास किया था।
कुमार विश्वास ने कहा कि अब कप्तान सचिन तेंदुलकर से फील्डिंग कराके मैच जिताना चाहता है तो हम क्या करें?
सीधे नेतृत्व पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाने के लिए जंतर मंतर से नहीं चले थे, विधायकों से पूछ लो, कि इस पर सवाल उठाना है कि नहीं। साथ ही अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को उन्होने संकेतों में कहा कि राजनीति में भाषाई मर्यादा का ध्यान रखना होगा।
उन्होंने कहा कि पहले मैंने भी गलत शब्दों का चयन किया, इसके लिए माफी चाहूंगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उन लोगों को नहीं फॉलो करना चाहिए, जो सोशल मीडिया पर गाली देते हैं। कुमार विश्वास ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधना पार्टी का गलत निर्णय था, वह देश के प्रधानमंत्री हैं इस तरह उनपर निशाना साधना ठीक नहीं था।


