Begin typing your search above and press return to search.
सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक नियुक्त किये गये कुमार राजेश चंद्रा
कुमार राजेश चंद्रा को आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया

नई दिल्ली । कुमार राजेश चंद्रा को आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कुमार राजेश चंद्रा, आईपीएस (बैच-1985) जो वर्तमान में बीसीएएस (नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो) के महानिदेशक हैं, उनकी एसएसबी के महानिदेशक के रूप में पद पर कार्य करने की तिथि से लेकर 31.20.2021 तक यानी सेवानिवृत्ति की तारीख या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, नियुक्ति को मंजूरी दी है।"
वह एस.एस. देसवाल की जगह लेंगे।
Next Story


