कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे 18 फरवरी को करेगा सार्वजनिक सुनवाई
अंतर्राष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) कुलभूषण जाधव मामले में सोमवार को हेग में सुनवाई करेगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी दलीलें पेश करेंगे

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) कुलभूषण जाधव मामले में सोमवार को हेग में सुनवाई करेगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी दलीलें पेश करेंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, “भारत अपना दलीलें अदालत के समक्ष पेश करेगा क्याेंकि मामला न्यायालय के विचाराधीन है इसलिए मेरे लिए या भारत के लिए सार्वजनिक रूप से अपनी स्थिति को बताना उचित नहीं है। हम आईसीजे के नियमों और प्रक्रिया को मान रहे हैं। ”
भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव (48) को अप्रैल 2017 में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन इसके बाद भारत सरकार ने सजा के खिलाफ 18 मई 2017 को अंतरराष्ट्रीय अदालत में अपील की थी। आईसीजे की दस सदस्यों की खंडपीठ ने पाकिस्तान की सैन्य अदालत के फैसले पर निर्णय आने तक मौत की सजा काे निलंबित कर दिया था।
इस मामले में आईसीजे ने सार्वजनिक सुनवाई के लिए 18 से 21 फरवरी का समय तय किया है।


