इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह कुलदीप यादव टीम में शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज़ के शुरूआती तीन टेस्ट मैचों के लिये आज घोषित भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है

नयी दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ एक अगस्त से शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज़ के शुरूआती तीन टेस्ट मैचों के लिये आज घोषित भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है जबकि वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज़ में प्रभावित करने वाले चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव तथा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने राष्ट्रीय टीम में जगह पायी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज़ के शुरूआती तीन मैचों के लिये टीम घोषित कर दी।
इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जमीन पर पिछली वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज़ में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले स्पिनर कुलदीप को उनके प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट टीम में जगह दी गयी है।
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने लीड्स में एक अगस्त से शुरू होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के शुरूआती तीन मैचों के लिये 18 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है।
बीसीसीआई ने बताया कि तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को तीसरे वनडे के दौरान पीठ में चोट लगी थी और बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस की जांच के बाद टेस्ट टीम में उनके चयन पर कोई फैसला लेगा।


