कुलभूषण जाधव की मां व पत्नी सुषमा स्वराज से मिलीं
इस्लामाबाद में अपने बेटे कुलभूषण जाधव से मिलने के एक दिन बाद उनकी मां और पत्नी ने मंगलवार को यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की

नई दिल्ली। इस्लामाबाद में अपने बेटे कुलभूषण जाधव से मिलने के एक दिन बाद उनकी मां और पत्नी ने मंगलवार को यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।
Delhi: Wife and mother of #KulbhushanJadhav arrive at Ministry of External Affairs pic.twitter.com/u1CWQG055I
— ANI (@ANI) December 26, 2017
जाधव कथित जासूसी के मामले में पाकिस्तान में जेल में हैं और उन्हें वहां की एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, सुषमा स्वराज के आवास पर मुलाकात के दौरान विदेश सचिव एस. जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार, जाधव की मां अवंती और पत्नी चेतानकुल के साथ थे।
Mother and wife of #KulbhushanJadhav leave from residence of EAM Sushma Swaraj in Delhi pic.twitter.com/FFWIb4HcvJ
— ANI (@ANI) December 26, 2017
पाकिस्तान सरकार द्वारा मुहम्मद अली जिन्ना की जयंती पर एक 'मानवतावादी व्यवहार' के रूप में वर्णित मुलाकात में सोमवार को इस्लामाबाद में स्थित पाकिस्तान के विदेश कार्यालय में जाधव 22 महीने के अंतराल के बाद अपनी मां और पत्नी के सामने आए।
#KulbhushanJadhav's mother and his wife at Pakistan Foreign Affairs Ministry in Islamabad after their meeting with him ended. Deputy High Commissioner JP Singh also present. pic.twitter.com/kpWP7VVUzm
— ANI (@ANI) December 25, 2017
कड़ी सुरक्षा वाली इमारत में जाधव और उनकी मां व पत्नी के बीच एक शीशा था। उन्होंने इंटरकॉम से बात की थी।
Wife & mother of #KulbhushanJadhav meet him at Pakistan Foreign Affairs Ministry in Islamabad: Pakistan media pic.twitter.com/A8y0whwpAF
— ANI (@ANI) December 25, 2017
ओमान के जरिए सोमवार रात को भारत लौटने से पहले जाधव के परिवार को भारतीय उच्चायोग में ले जाया गया था।
दोनों महिलाओं ने इस्लामाबाद में मीडिया से बात नहीं की। पाकिस्तान ने कहा है कि इस मुलाकात का मतलब यह नहीं है कि जाधव के संबंध में पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव आएगा।


