अलगाववादियों की हड़ताल के कारण केयू और आईयूएसटी परीक्षाएं स्थगित
जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर कश्मीर यूनिवर्सिटी (केयू), आइयूएसटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ कश्मीर में आज होने वाली परिक्षाओं को स्थगित किया गया
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों की हड़ताल के मद्देनजर कश्मीर यूनिवर्सिटी (केयू), इस्लामिक यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आइयूएसटी) और सेंट्रल यूनिवर्सिटी आॅफ कश्मीर (सीयूके) में आज होने वाली परिक्षाओं को स्थगित किया गया।
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में कल सुरक्षा बलों की कथित गोली से तीन लोगों की मौत और कई अन्य लोगों के घायल होने के विरोध में अलगाववादियों ने आज हड़ताल का आह्वान किया है। सुरक्षा बलों के साथ हुयी मुठभेड में जहां एक आतंकवादी मारा गया था और एक सैनिक घायल हो गया था।
इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रवक्ता ने बताया कि आज होने वाली सभी परिक्षाएं को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि परिक्षाओं को स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया है।
इसी प्रकार, कश्मीर यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में आज होने वाली सभी परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है आैर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर की आज होने वाली सभी परिक्षा भी स्थगित हो गयी हैं। स्थगित की गयी परीक्षाओं के लिए नई तारीखों को बाद में अलग से अधिसूचित किया जाएगा।


