राज्यसभा चुनाव के लिए केसीआर ने उतारे 3 टीआरएस उम्मीदवार
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने जोगिनापल्ली संतोष कुमार, बांदा प्रकाश मुदीराज और बादुगुला लिंगैया यादव को बतौर उम्मीदवार नामित किया।
उन्होंने रविवार को यहां तेलंगाना भवन (टीआरएस मुख्यालय) में टीआरएस विधानमंडल दल की पार्टी बैठक में तीनों उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से पार्टी के सांसदों, विधायकों और विधानपरिषद के सदस्यों से मिलाया। संतोष मुख्यमंत्री के भतीजे हैं जबकि दो अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। यह तीनों अपना नामांकन सोमवार को दाखिल करेंगे।
कांग्रेस अगर अपने उम्मीदवार पी. बालाराम नाईक का नाम वापिस नहीं लेती है तो तीन सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होगा।
टीआरएस के पास 90 विधायक हैं जिसमें अन्य पार्टियों से आए नेता भी शामिल हैं। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के पास सात विधायक हैं और उसने भी राज्यसभा चुनाव में टीआरएस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। टीआरएस तीनों सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त है।
कांग्रेस के पास केवल 13 विधायक हैं लेकिन उसने पूर्व केंद्रीय मंत्री नाईक को अपने उम्मीदवार के रूप में उतारा है।


