Begin typing your search above and press return to search.
कृति खरबंदा ने कहा सीक्वल क्वीन बन गई हूं
'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनीं अभिनेत्री कृति खरबंदा का कहना है कि वह सीक्वल क्वीन बन गईं

नई दिल्ली । 'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनीं अभिनेत्री कृति खरबंदा का कहना है कि वह सीक्वल क्वीन बन गईं हैं। कृति ने कहा,"मैं 'राज : रीबूट', 'गेस्ट इन लंदन', 'यमला पगला दीवाना फिर से' और 'हाउसफुल 4' का हिस्सा बनकर सीक्वल क्वीन बन गई हूं।"
वह कहती हैं कि मुझे नहीं लगता कि मैं स्टीरियोटाइप हो गई हूं।
अभिनेत्री ने कहा, "ये सभी अलग-अलग तरह की फिल्में हैं। यहां तक कि अगर मुझे उसी प्रकार का किरदार मिलता है तो मुझे लगता है कि यह एक चुनौती हैं क्योंकि अगर आपको कोई किरदार दिया जाए और उसे 10 अलग-अलग तरीकों से निभाने को कहा जाए तो कलाकार होने के नाते मेरे लिए यह बहुत है।"
Next Story


