एस एम कृष्णा जल्द होंगे भाजपा में शामिल: येद्दियुरप्पा
कलबुर्गी ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येद्दियुरप्पा ने आज विश्वास व्यक्त किया हाल में कांग्रेस पार्टी से बाहर हुए पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा जल्दी ही भाजपा

कलबुर्गी ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी एस येद्दियुरप्पा ने आज विश्वास व्यक्त किया हाल में कांग्रेस पार्टी से बाहर हुए पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा जल्दी ही भाजपा में शामिल होंगे।
श्री येद्दियुरप्पा ने संवादाताओं से कहा कि हाल में केंद्रीय नेतृत्व के साथ बातचीत में श्री कृष्णा ने भाजपा में शामिल होने पर सहमति व्यक्त की थी और इसके लिए आगे की बातचीत कल होगी।
उन्होंने कहा, “विमुद्रीकरण के बाद श्री कृष्णा ने खुद इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्हें श्री मोदी के प्रति गहरी आस्था है और वह मानते हैं कि माेदी नीत सरकार देश में कुछ बेहतर करेगी। इसकी पृष्ठभूमि में उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए बातचीत हो रही है।” भाजपा नेता ने कहा कि श्री कृष्णा को भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी की ओर से कोई आश्वासन नहीं दिया गया है।
श्री येद्दियुरप्पा ने कहा, “उन्होंने पुन: कहा था कि पार्टी में उनके अनुभवों का कोई सम्मान नहीं था इसलिए वह कांग्रेस से बाहर आ गये। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह वहां पर सहज होंगे ,जहां उनके अनुभवों और गरिमा का सम्मान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह हमसे किसी भी चीज की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।”


