कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया
अग्रवाल महिला मंडल द्वारा महिलाओं, बच्चों युवक, युवतियों जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया द्य इसमे सभी अग्रवाल बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

खरोरा। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा महिलाओं, बच्चों युवक, युवतियों जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया द्य इसमे सभी अग्रवाल बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बच्चों ने जन्माष्टमी के अवसर पर आकर्षक वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी द्य जिसमें कृष्णाजी , कान्हा, मीराबाई, बलराम, सुभद्रा , यशोदा, कान्हाजी , गोपियां आदि वेशभूषा सबका मन मोह लिया एवं भजन भी प्रस्तुत किए द्य इसमें श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, श्रीमती माया अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, रंजना अग्रवाल , लक्ष्मी अग्रवाल, रीना अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल , अंगूरी अग्रवाल , गीता अग्रवाल अनीता अग्रवाल , सुयश अग्रवाल , माया अग्रवाल, योगिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल , नीतू अग्रवाल, शकुन अग्रवाल , रीना अग्रवाल, आदि महिलाओं ने अपना योगदान दिया द्य कान्हाजी का झूला उत्सव भी किया गया द्य वहीं रात्रि में श्याम मित्र मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया एव जन्मोत्सव मनाया गया।


