कोविंद ने अंबेडकर जयंती पर दी शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्री कोविंद ने डॉ अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर अपने बधाई संदेश में कहा,“ भारतीय संविधान के शिल्पी, डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर के जन्म दिवस पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।”
उन्होंने आगे कहा,“अपने प्रेरणादायी जीवन में डॉ. अम्बेडकर ने, अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी विशिष्ट राह बनाई और अपनी विलक्षण एवं बहुआयामी उपलब्धियों से विश्व स्तर पर सम्मान अर्जित किया।”
राष्ट्रपति ने कहा कि वह मानवाधिकारों के महान पैरोकार थे, जिन्होंने शिक्षा के प्रसार की आवश्यकता के साथ-साथ भारत के वंचित समुदाय के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ की स्थापना की।
श्री कोविंद ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने एक बेहतर और न्यायपूर्ण समाज की परिकल्पना की और इसके लिए आजीवन संघर्ष किया। वह एक ऐसा आधुनिक भारत बनाना चाहते थे जहां जातिगत तथा किसी अन्य तरह के पूर्वाग्रह न हों, जहां महिलाओं को तथा सदियों से पिछड़ेपन की पीड़ा झेल रहे समुदायों को बराबरी के आधार पर आर्थिक और सामाजिक अधिकार प्राप्त हों।
श्री कोविंद ने कहा, “आइए, डॉ. अम्बेडकर की जयन्ती के इस अवसर पर हम उनके जीवन और विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लें और एक सशक्त एवं समृद्ध भारत बनाने में अपना योगदान दें।”


