कोविंद ने विद्यार्थियों से मानवता के हित में कार्य करने का आग्रह किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज विद्यार्थियों से मानवता के हित में कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी शिक्षा-दीक्षा में समाज और देश का योगदान भी रहता है,

अमरकंटक। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज विद्यार्थियों से मानवता के हित में कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि उनकी शिक्षा-दीक्षा में समाज और देश का योगदान भी रहता है, इसलिए वह इस ऋण को चुकाने के लिए सदैव तत्पर रहें।
कोविंद ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
इस मौके पर देश की प्रथम महिल सबिता कोविंद, मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ पी कोहली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। राष्ट्रपति ने मेधावी छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक और उपाधियां प्रदान कीं।
कोविंद ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए कहा कि उनके अध्ययन का कार्य समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि एक नयी जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न हुआ है।
इन विद्यार्थियों की शिक्षा और दीक्षा में घर परिवार के अलावा समाज, क्षेत्र और देश का भी योगदान रहता है। इसलिए ऐसे विद्यार्थियों को इनका ऋण भूलना नहीं चाहिए और इसे चुकाने का भाव रखकर हमेशा देश, समाज और लोगों के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहना चाहिए।


