Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोविंद, नायडू, मोदी, जेटली, आडवाणी, राहुल ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक

राष्ट्रपति राम नाथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली, आडवाणी और राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है

कोविंद, नायडू, मोदी, जेटली, आडवाणी, राहुल ने पर्रिकर के निधन पर जताया शोक
X

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वित्त मंत्री अरुण जेटली , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने गोवा के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

श्री पर्रिकर का रविवार को गोवा में पणजी के समीप दोना पाउला स्थित उनके निजी आवास में निधन हो गया।

श्री काेविंद ने श्री पर्रिकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “ श्री मनोहर पर्रिकर के निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ। सार्वजनिक जीवन में उनके समर्पण , लगन और गोवा के मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री के रूप में उनकी सेवाओं को देश हमेशा याद रखेगा।

श्री नायडू ने कहा, “ गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ।

वह हमारे देश के सबसे प्यारे और ईमानदार वरिष्ठ राजनेताओं में से एक हैं। वह एक ऐसे गतिशील और समर्पित व्यक्ति थे जिन्होंने मूल्यों और सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात किया। ”

श्री मोदी ने कहा, “ उनके निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहन संवेदना। श्री मनोहर पर्रिकर एक अद्वितीय नेता थे। एक सच्चे देशभक्त और असाधारण प्रशासक के रूप में वह सभी की प्रशंसा करते थे। राष्ट्र के प्रति उनकी अतुलनीय सेवाओं को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।”

केन्द्रीय मंत्री वी के सिंह ने कहा , “ श्री पर्रिकर के निधन से रिक्त जगह को कभी नहीं भरा जा सकता है। वह एक ऐसे नेता थे जो कठिन समस्याओं का प्रैक्टिकल समाधान लेकर आते थे। गोवा और देश ने आज एक महान सपूत को खो दिया।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट किया, “ मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वह लोगों के चहेते थे। हम सब उन्हें बहुत मिस करेंगे। उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी ईश्वर से प्रार्थना।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा , “ भाजपा को मनोहर पर्रिकर जी के निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है। पार्टी सदस्य होने के अलावा, वह मेरे बहुत करीबी मित्र थे। वह आज मेरे साथ नहीं है और मैं व्यक्तिगत रूप से इससे बहुत पीड़ित हूं। मैं तुरंत गोवा के लिए रवाना हो रहा हूं।”

श्री आडवाणी ने कहा, “ मैं मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। वह कुछ समय के लिए बहादुरी से अपनी बीमारी से लड़ रहे थे। मुझे इस साल जनवरी के महीने में गोवा में उनसे मिलने का अवसर मिला। अपनी बीमारी के बावजूद, वह बैठने, कार्यालय के काम में भाग लेने और सभी के साथ बातचीत करने के लिए काफी बोल्ड थे।” उन्होंने कहा , “मनोहर पर्रिकर सभी मोर्चों पर एक लड़ाकू थे और गोवा में पहली भाजपा सरकार बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कुछ शब्दों का एक आदमी, वह अपने कार्यों को अत्यधिक समर्पण के साथ पूरा करने में विश्वास करता था। मैं उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “ श्री मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मनोहर पर्रिकर लंबे समय से अग्नाशय कैंसर से लड़ रहे थे। वह गोवा के फेवरेट बेटे थे।”

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने श्री पर्रिकर के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया और कहा, “ पूरी भाजपा पर्रिकर जी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मैं लाखों भाजपा कार्याकारों के साथ, विशेषकर गोवा के लोगों के साथ, जो उनके परिवार थे, अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। भगवान इस दुखद नुकसान का सामना करने के लिए शोक संतप्त परिवार को शक्ति दे।”

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, “ बहुत दुख की बात है कि मनोहर पर्रिकर अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने कैंसर का बहादुरी से मुकाबला किया और अपनी अंतिम सांस तक लोगों के लिए काम करते रहे। वह सार्वजनिक जीवन में आर्दशवाद के प्रतीक थे।”

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मेरे प्रिय मित्र और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन से बेहद दुखी हूं। वह अपनी ईमानदारी, निष्ठा और सादगी के लिए जाने जाते हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने साहस के साथ अपनी बीमारी से जंग लड़ी। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।”

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडु ने कहा, “ पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “ भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करे तथा दुख की इस घड़ी में परिवार को हिम्मत दे।”

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा, “ मनोहर पर्रिकर ने स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा, “ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से बेहद दुखी हूं। राजनीति के विरोधी दल के नेता भी उनका बेहद सम्मान करते थे। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवदेना। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

नेशनल कांफ्रेंस नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मनोहर पर्रिकर साहब के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना। उनके इस तरह जाने से एक खालीपन आ गया है जिसका भर पाना मुश्किल है। उनकी आत्मा को शांति मिले। ”

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर से दुख पहुंचा। वह एक सच्चे लड़ाकू थे जिन्होंने कैंसर से जंग लड़ी और लोगों की भलाई के लिए लगातार कार्य करते रहे। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदना।”
राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार ने कहा, “ मनोहर पर्रिकर जी के निधन की खबर से आहत हूं। हमने एक असाधारण और सरल आचरण वाले नेता को खो दिया। उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदना।”


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it