Begin typing your search above and press return to search.
ओणम की पूर्व संध्या पर कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को ओणम की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को ओणम की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “ ओणम के पावन अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों, विशेष रूप से देश और विदेश में रहने वाले केरल के भाइयों-बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
उन्होंने कहा, “ खेतों में नयी फसल की उपज के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह त्योहार, किसानों के अथक परिश्रम और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता को दर्शाता है। यह त्योहार समाज में समरसता, प्रेम और भाईचारे का संदेश भी देता है।”
श्री कोविंद ने कहा, “आइए इस अवसर पर, हम सब मिलकर देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लें।”
Next Story


