Begin typing your search above and press return to search.
औरैया की सड़क दुर्घटना पर कोविंद ने दुख प्रकट किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के औरैया में हुई सड़क दुर्घटना पर शनिवार को गहरा दुख प्रकट किया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के औरैया में हुई सड़क दुर्घटना पर शनिवार को गहरा दुख प्रकट किया।
श्री कोविंद ने ट्वीट करके कहा, "औरैया (उत्तर प्रदेश) में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।"
राष्ट्रपति ने कहा, "शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
गौरतलब है कि औरैया में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरुहली मिहोली गांव में शनिवार तड़के हुए इस हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।
Next Story


