कोविंद ने दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प़ं दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की
लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प़ं दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चारबाग स्थित स्मृति उपवन वाटिका पहुंचकर कोविंद ने प़ं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की। कुछ देर प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहने के बाद उन्होंने नाईक और योगी से बातचीत की।
राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश आये कोविंद ने कल अपनी यात्रा के पहले दिन डा़ भीमराव अम्बेडकर के अस्थिकलश पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी थी। यात्रा के दूसरे और अंतिम दिन काेविंद आज राजभवन में कुछ लोगों से मुलाकात करने के बाद अपने पैतृक जिले कानपुर जायेंगे। वहां वह स्वच्छता अभियान की शुरुवात करेंगे। शाम को लखनऊ आकर अमौसी हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।


