राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी जन्म दिन की बधाई
श्री मुखर्जी आज 84 साल के हो गये। श्री कोविंद ने बुधवार को ट्वीट करके पूर्व राष्ट्रपति को जन्म दिन की बधाई दी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों तथा नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को जन्म दिन की बधाई दी है।
श्री मुखर्जी आज 84 साल के हो गये।
श्री कोविंद ने बुधवार को ट्वीट करके पूर्व राष्ट्रपति को जन्म दिन की बधाई दी। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा,
“राजनेता और देश के सर्वाधिक सम्मानित नेताओं में शुमार श्री प्रणव मुखर्जी को जन्मदिन की बधाई। मैं आपकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
Birthday greetings to former President Shri Pranab Mukherjee. A statesman and one of India’s most respected political leader, may you be blessed with a long and healthy life in the service of the nation. @CitiznMukherjee
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 11, 2019
श्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति को जन्म दिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया,“ हमारे पूर्व राष्ट्रपति एवं राजनेता को जन्मदिन की बधाई। उन्होंने लगन और दृढ़ संकल्प के साथ भारत की सेवा की है।” प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति के बौद्धिक कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा,“ तीक्ष्ण बुद्धि, ज्ञान और तेज याददाश्त के लिए उनकी सभी प्रशंसा करते हैं। मैं उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
Birthday greetings to our remarkable former President and statesman, Shri Pranab Mukherjee. He has served India with diligence and determination. He is widely admired across the spectrum for his intellect, wit and razor-sharp memory. Praying for his long life. @CitiznMukherjee
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2019
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर श्री मुखर्जी को जन्म दिन की बधाई देते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। ट्विटर पर कहा गया कि श्री मुखर्जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई। पांच दशक के अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने सम्मान और गौरव के साथ देश की सेवा की और देश के सर्वाधिक प्रशंसनीय नेताओं में शामिल हुए।
We wish Former President, Shri. Pranab Mukherjee a Happy Birthday!
— Congress (@INCIndia) December 11, 2019
With a political career spanning five decades, he has served our country with honour & dignity & cemented himself as one of the finest leaders of our country. pic.twitter.com/pcfTGxOrhq
गृह मंत्री अमित शाह ने श्री मुखर्जी को बधाई देते हुए ट्वीट किया,“ पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई। राजनीतिक क्षेत्र में प्रणव दा हमेशा ही सम्मानित हस्ती रहे हैं। अपने अनुभव और ज्ञान से उन्होंने भारतीय राजनीति में उल्लेखनीय योगदान दिया है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”
Warm birthday greetings to former President of India, Shri @CitiznMukherjee ji. Pranab Da has always been a respected leader across the political spectrum. He has made pioneering contributions to Indian Polity with his experience & knowledge. Praying for his long & healthy life.
— Amit Shah (@AmitShah) December 11, 2019
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व राष्ट्रपति को बधाई देते हुए ट्वीट किया,“ प्रणव दा को जन्म दिन की हार्दिक बधाई। आपके स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं। ”
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके अपने शुभकामना संदेश में कहा,“ श्री प्रणव मुखर्जी को जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई। प्रणव दा ने एक राजनेता और नेता के रूप में देश की सेवा में अपना पूरा जीवन लगाया है। मैं उनकी लंबे,स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना करता हूं।”
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्री मुखर्जी को बधाई देते हुए ट्वीट किया,“ भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। राष्ट्र सेवा और उत्थान के लिए सदैव समर्पित रहने वाला आपका व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणादायी है। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना करता हूं।”
श्री मुखर्जी का 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल में जन्म हुआ था। भारतीय राजनीति में उनका अमूल्य योगदान रहा है। कांग्रेस के नेता के तौर पर उन्होंने कई मंत्रालयों का प्रभार संभाला है। उन्हें भारत रत्न और पद्मभूषण से भी नवाजा जा चुका है। उनके जीवन पर कई पुस्तकें भी लिखी जा चुकी हैं।


