Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोविड-19 : प्रसिद्ध शेफ फ्लायड काडरेज की मौत

भारत में जन्मे अंतर्राष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड काडरेज का कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका में निधन हो गया। एवीएस टीवी ने यह जानकारी दी

कोविड-19 : प्रसिद्ध शेफ फ्लायड काडरेज की मौत
X

न्यूयार्क। भारत में जन्मे अंतर्राष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड काडरेज का कोरोनावायरस की वजह से अमेरिका में निधन हो गया। एवीएस टीवी ने यह जानकारी दी। न्यू-जर्सी के टीवी नेटवर्क के अनुसार, उनके परिवार ने पुष्टि करते हुए बताया कि काडरेज की बुधवार को न्यूयार्क के अस्पताल में मौत हो गई।

काडरेज हंगर इंक के सह-मालिक थे, जिसके अंतर्गत मुंबई में तीन रेस्तरां- बांबे कैंटीन, ओ प्रेडो और बांबे स्वीट शॉप का संचालन होता था।

एवीएस टीवी ने कहा कि हंगर इंक ने बयान जारी कर कहा था कि काडरेज न्यूयार्क में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उनसे संपर्क करने वाले सभी लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it