कोविड-19 : लोगों को जागरूक करने वाला नोएडा पुलिस का संदेश वायरल
कोरोना वायरस से निपटने में दुनियाभर के विभिन्न देश लगे हुए हैं। इस बीच नोएडा पुलिस का एक बेहद उपयोगी संदेश सोमवार दोपहर बाद से जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा है

नोएडा। कोरोना वायरस से निपटने में दुनियाभर के विभिन्न देश लगे हुए हैं। इस बीच नोएडा पुलिस का एक बेहद उपयोगी संदेश सोमवार दोपहर बाद से जबरदस्त तरीके से वायरल होने लगा है। यह संदेश नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) जिले के पुलिस आयुक्त कार्यालय के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर भी मौजूद है। वायरल संदेश में कहा गया है, "आपके घर या कॉलोनी के बाहर अगर कोई भी समूह में आता है तो उस पर एकदम विश्वास न कर लें। यह ऐसा वक्त है, जब कोरोना से डरे लोग होश-ओ-हवाश खोने पर उतारू हैं। इस वक्त जरूरत है, सुरक्षा उपाय अपनाने की।"
नोएडा पुलिस के वायरल संदेश के मुताबिक, "अगर किसी के घर के दरवाजे या कॉलोनी के गेट पर कुछ लोग समूह में पहुंचे और वे लोग खुद को सरकारी अधिकारी या कर्मचारी बताएं तो सावधान रहें। हो सकता है कि कुछ लोग आकर यह भी कहें कि वे सरकार की तरफ से एंटी-कोरोना का छिड़काव या दवाई वितरण के लिए आए हैं। मगर इन लोगों पर कतई विश्वास न करें।"
वायरल संदेश के मुताबिक, "संभव है कि मुसीबत की ऐसी घड़ी में कुछ असामाजिक तत्व हमारी-आपकी परेशानी का नाजायज लाभ लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम न दे जाएं।"


